उत्तराखण्ड

कांग्रेस का आरोप, भाजपा ने कोराना नियमों की उड़ाई धज्जियां : जोशी

देहरादून :   कांग्रेस नेता महेश जोशी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाइयों ने कोराना गाइड लाइन का उलंघन किया है। जगह-जगह मानव श्रृंखला बना कर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई ।

उन्होंने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वो महामारी एक्ट में दोहरा माप दंड अपना रही है, और केवल विपक्ष पर ही मुकदमा दर्ज हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोंना के मामले निरन्तर बढ़ रहे हैं और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। परन्तु प्रदेश सरकार संवेदनहीन बनी हुई है जिससे कोराना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि सोसल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन व मास्क सेनिटाइएजेशन की उचित व्यवस्था की जाय । जिससे कोराना के प्रकोप संक्रमण से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button