आज दिनांक 22 नवंबर को स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन की टीम एवं अपर बद्रीश कॉलोनी के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं , भूतपूर्व सैनिकों द्वारा
कॉलोनी के निकट जंगलात क्षेत्र में नशे के खिलाफ एवं स्वच्छता जन जागरण अभियान चलाया गया। काफी दिनों से देखा जा रहा था कि अपर बद्रीश कॉलोनी में जंगल से सटा होने के कारण कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मदिरा एवं नशे का सेवन किया जा रहा है इसके अलावा असामाजिक लोगों एवं व्यावसायिक केंद्रों द्वारा यहां पर लगातार कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है जिसके लिए अपर बद्रीश कॉलोनी के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं, भूतपूर्व सैनिकों एवं स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन ने साथ मिलकर यहां पर हो रहे नशे का सेवन एवं जंगल पर्यावरण दूषित करने वालों के खिलाफ स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया । सफाई के दौरान यहां पर विभिन्न प्रकार की मदिरा की खाली बोतलें प्लास्टिक के गिलास डिस्पोजेबल एवं पॉलीथिन की थैलियां प्राप्त हुई इसके अलावा यहां पर पांच मरे हुए जानवर भी पाए गए जिनको असामाजिक तत्वों द्वारा यहां फेंका गया था।
कॉलोनी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं , भूतपूर्व सैनिकों एवं स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के माध्यम से सरकार एवं जंगलात विभाग से निवेदन करते हैं कि अपर बद्रीश कॉलोनी से लगे हुए जंगलात के क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए सहयोग करें । जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु रमेश चंद भट्ट , रामस्वरूप सुंडली, नरेश ध्यानी , अरविंद सकलानी , दलीप सिंह बिष्ट, भगवान सिंह बिष्ट , भगतराम अंथवाल , दिनेश बलूनी, अमित पटवाल, कविंद्र पँवार(मीडिया प्रभारी) एवं रविंद्र पडियार(सचिव- स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन) आदि उपस्थित रहे।
buy sleeping pills online canada modafinil 200mg sale