पकड़ा गया जेल के गेट से फरार तस्कर

4
466

देहरादून:  जेल के गेट से फरार हुए नशा तस्करी के आरोपी को पुलिस ने आज सुबह एक खेत से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते रोज जेल गेट के बाहर कोरोना जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

बता दें कि सोमवार को सहसपुर पुलिस द्वारा तीन तस्करों को 519 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिन्हे मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस उन्हे जेल भेजने आयी थी। बताया जा रहा है कि तस्करों को दो होमगार्ड व दो सिपाहियों की निगरानी में जेल भेजा गया था। जिन्होनेे जेल के गेट में पहुंचने के बाद गिरफ्तार तस्करों की मेडिकल टेस्ट सहित अन्य औपचारिकतांए पूरी करानी थी, और वह इसी काम में जुटे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस का ध्यान बंटते ही आरोपी वाहिद वहाॅं से निकल भागने में सफल हो गया।

वाहिद के जेल गेट से फरार होने का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और पुलिस ने उसके ठिकानों व परिचितों के यहंा छापेमारी शुरू कर दी। देर रात से चली इस छापेमारी के बाद पुलिस को आज सुबह सफलता मिली है। पुलिस ने वाहिद को आज सुबह सहसपुर क्षेत्र के एक गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय मेें पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here