शिवसैनिकों ने बाला साहेब ठाकरे को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

0
465

देहरादून:  इस अवसर पर जरुरत मन्द बच्चों को लेखन एवं खादय सामग्री वितरित की इसके उपरान्त शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे जी करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्त्रोत है उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोगों के उत्थान का कार्य कियाइस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल रोहित बेदी निशा मेहरा कविता आहूजा निधि गुप्ता नितिन कुमार विकास मल्होत्रा विशाल बेदी विकास सिंह हर्ष सिंघल सुभाष गुप्ता दीपक मैनी आदि शिवसेनिक उपस्थित रहे