केदारनाथ धाम में 3 फीट तक बर्फ गिरी

0
1832

रूद्रप्रयाग:  सोमवार को केदारनाथ धाम सहित हिमालय की पहाड़ियों में जमकर बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम में तो 3 फीट तक बर्फ गिर गई है। जो लोग यहां रुके हैं वह सुबह से ही कमरों में कैद हो गए हैं। बर्फबारी से केदारनाथ सहित ऊंचे स्थानों पर जबर्दस्त ठंड हो गई है।

केदारनाथ में बीते रात से ही मौसम खराब होने लगा। सुबह जैसे ही बाबा केदार की समाधि पूजा हुई तो केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई जो दिनभर जारी रही। बर्फबारी से केदारनाथ मंदिर परिसर सहित पूरी केदारपुरी बर्फ से सफेद हो गई है। बर्फबारी के चलते केदारनाथ से लिंचैली तक आवाजाही में भी दिक्कतें होने लगी है। केदारनाथ में हालांकि चैथी बार बर्फबारी हो रही है किंतु इतनी शानदार बर्फबारी जो पूरी तरह रुकने लगी है वह, इस सीजन में पहली बार देखने को मिली है। केदारनाथ में तापमान भी काफी गिर गया है। यहां अधिकतम तापमान 4 और न्यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री है। बर्फबारी से चारों ओर शीतलहर चलने लगी है। सोमवार को बर्फबारी के चलते यहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इधर केदारनाथ सहित मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला और दुगलविट्टा चोपता में भी बर्फबारी हुई है।