एससी/एसटी योजनाओं का सही प्रकार से नहीं हो रहा है क्रियान्वयनः राजकुमार

1
1895

देहरादून। अनुसूचित जाति/जनजाति के कल्याणार्थ जो योजनाए पूर्व सरकार द्वारा चलाई गयी थी, उनका वर्तमान में क्रियान्वयन सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते उक्त योजना के पात्र लोगों को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कांग्रेस भवन में आयोजित पे्रसवार्ता के दौरान यह बात आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार द्वारा कही गयी। उन्होने कहा है कि छात्रवृत्ति समय पर न मिलने के कारण छात्रों को शिक्षण संस्थानों से निकाला जा रहा है। जिसके चलते इन छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होने कहा कि इन छात्रों को अभी तक 2019कृ2020 की छात्रवृत्ति नहीं मिली है। उन्होने कहा कि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की छात्रवृत्ति बढ़ायी जाये। उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति के हितार्थ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं चलायी जा रही है उसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होने कहा कि समाज कल्याण विभाग से जारी होने वाली वृद्धा पेंशन, विधवा पेशंन पात्र लोगों को समय से न मिलने के कारण परेशानियंा हो रही है इसकी तत्काल समीक्षा की जाये। साथ ही उन्होने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ बढ़ते अपराधों के प्रति भी सरकार का ध्यान दिलाया गया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here