चम्पावत। चरस तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो तस्करों को भारी मात्रा में चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पहाड़ों से चरस लाकर उसे मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचा करते थे।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना टनकपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पलिस ने सभी स्थानों में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को डांडा बस्तियंा वन मार्ग तिराहे पर बाइक सवार दो संदिग्ध जाते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 6 किलो 102 ग्राम चरस बरामद की। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम राजेन्द्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी चंपावत व ज्ञान सिंह राणा पुत्र मनु सिंह निवासी उधमसिंहनगर बताया। बताया कि वह चरस वह अपने गांव में तैयार कर मैदानी क्षेत्रों मं बेचा करते थे। बहरहाल पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
buy accutane pills for sale isotretinoin without prescription isotretinoin online buy