उत्तराखण्ड

दोहरे हत्याकांड में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में गोली लगी 

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में 13 अक्टूबर को हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पुलिस के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाश को रेगुलेटर पुल के पास घेर लिया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई।

बदमाश सतेंद्र उर्फ धर्मेंद्र निवासी नगली थाना सकोती जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे उपचार के लिए एम्स रेफर कर दिया है। दोहरे हत्याकांड के एक अन्य आरोपी विपिन उर्फ भीम निवासी खतौली जिला मुजफ्फरनगर को देर रात गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है।

रानीपुर कोतवाली के शिवालिकनगर के जे-कलस्टर में 11 अक्तूबर की रात बुजुर्ग दंपती की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। अगले दिन बुजुर्ग पीएस अग्रवाल और उनकी पत्नी गायत्री उर्फ बीना अग्रवाल का शव अलग-अलग कमरे में पड़ा हुआ मिला था। हत्याकांड को दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीतने के बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी है।

Related Articles

Back to top button