हरिद्वार में पूर्व सीएम हरीश रावत सहित 300 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। बीते शनिवार को श्रमिकों के शोषण और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिडकुल पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्घ्ता शामिल हुए थे। इस मामले में सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पिरान कलियर से कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक अली, पूर्व दर्जा धारी किरणपाल वाल्मीकि व श्रमिक नेता राजवीर सिंह चैहान समेत करीब 300 कार्यकर्त्घ्ताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, युवा कांग्रेस नेता सुमित चैधरी के साथ उनके दो निजी सुरक्षाकर्मी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पुलिस का आरोप है कि निजी सुरक्षाकर्मियों ने असलाह प्रदर्शन किया है। इस मामले में सुमित चैधरी व उनके दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
strongest non prescription sleeping pills order melatonin 3mg pills
amoxil oral oral amoxicillin 1000mg buy amoxicillin 1000mg pill