हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में गंगा घाटों पर आज से शुरू हुए सफाई अभियान के दौरान जब कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत पहुंचे तो वे खुद ही गंगा में सफाई करने उतर गए। एक आईएएस को इस तरह से गंगा में सफाई करते देख लोग भी हैरान रह गए। हरिद्वार में गंगा बंदी के बाद अब कुंभ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए रविवार को बड़े स्तर पर गंगा में सफाई अभियान चलाया गया। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत भी इसमें शामिल हुए।कुंभ मेला प्रशासन ने शहर के सामाजिक संगठनों से गंगा को साफ करने की अपील की थी। प्रशासन के आह्वान पर कई संगठनों के लोग आज गंगा घाटों पर सफाई के लिए उतरे।सफाई अभियान में मेला प्रशासन, नगर निगम, एकम्स कंपनी, आकांक्षा संस्था, बींग भागीरथ, स्पर्श गंगा अभियान के लोग शामिल हैं। इसके अलावा आम लोग भी अभियान में शामिल हुए।यह अभियान हरकी पैड़ी, ऋषिकुल, विशवकर्मा, गोविंद नगर और प्रेमनगर घाट पर चलाया गया। संस्थाओं को सफाई के लिए घाट पहले ही आवंटित कर दिए गए थे। मेला अधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक महीने तक चलाया जाएगा। प्रशासन ने इस अवधि में हरिद्वार के सभी घाटों को साफ करने का लक्ष्य रखा है।
amoxil 250mg pills amoxil 500mg ca cost amoxicillin