कर्मचारियों की मांग को लेकर बैठक की

2
3955

देहरादून। कर्मचारियों की मांग को लेकर 20 अगस्त को हुई कर्मचारी संगठन और शासन स्तर की वार्ता में लिए गए फैसलों के बाद कर्मचारी संगठन के सभी घटक दल मिलकर बैठक की जिसमें आगे की रणनीति तय की ।
उत्तरांचल कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री पंचम सिंह विष्ट ने कहा कि 14 सितंबर को प्रदेश भर के सभी कर्मचारी घटक संघों की एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें विगत 20 अगस्त को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ हुए वार्ता में जो फैसले लिए गए थे उनकी समीक्षा की जाएगी। बता दें कि पिछले लंबे समय से प्रदेश के कर्मचारियों में कई मांगों को लेकर असंतोष है। जिस पर शासन स्तर से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 20 अगस्त को प्रदेश की दो बड़ी यूनियनों के पदाधिकारियों से वार्ता की और कर्मचारी संगठनों द्वारा उठाई जा रही मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। लेकिन अभी तक उस पर कोई अमल होता नहीं दिखाई दे रहा है। 20 अगस्त को कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 फंड के नाम पर प्रत्येक माह एक दिन का वेतन काटे जाने सहित अन्य मांगों पर शासन से वार्ता की गई थी। जिस पर शासन ने आश्वासन तो दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इन्हीं सारी स्थिति को देखते हुए आज कर्मचारी संगठन अपनी आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक की।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here