शिक्षक दिवस पर आईआईटी रुड़की ने विशिष्ट संकाय सदस्यों को सम्मानित किया

0
2184

रुड़की:  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने कोविड-19 महामारी के बीच सीनेट हॉल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया। इस दौरान संस्थान ने प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों को सम्मानित किया। संस्थान के पांच संकाय सदस्यों को वर्ष 2020 में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए श्उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कारश् से सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन संकाय मामलों के डीन प्रो. एम. आर. मौर्य के देख-रेख में हुआ, और इसमें पुरस्कार प्राप्त करने वालों के परिवार सदस्यों, निदेशक, उप-निदेशक, डीन, सहायक डीन, विभागाध्यक्ष, केंद्राध्यक्ष, रजिस्ट्रार, लाइब्रेरियन, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के जनरल सेक्रेटरी, आईआईटी रुड़की ने भाग लिया।

प्रो. अजीत के चतुर्वेदी निदेशक- आईआईटी रुड़की, ने कहा “शिक्षक युवाओं के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, ये युवा समाज के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। में उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार के विजेताओं और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं” हर अच्छे शिक्षक के पीछे उनके परिवार का खास योगदान होता है, जो टीचिंग प्रोफेशन के महत्व को समझते हैं”। आज हम भारत के पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद, महान दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. एस. राधाकृष्णन की उपलब्धियों को याद कर रहे हैं, आइए इस अवसर पर हम शिक्षकों के प्रति सम्मान और स्नेह बनाए रखने का संकल्प लें,ष् श्री चतुर्वेदी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा।