देहरादून। मसूरी गोली काण्ड की बरसी पर एवं रणजीत सिहं वर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10-बजे दून हस्पताल की टीम व रेडक्रॉस की टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आरम्भ हुआ। सभी राज्य आंदोलनकारी ने एकत्र होकर मसूरी गोली काण्ड के शहीदो के चित्रो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की साथ ही उसके बाद स्वर्गीय रणजीत सिहं वर्मा जी की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर सभी ने पुष्प चढ़ाये। आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिहं नेगी व संचालन पूरण सिहं लिंग्वाल द्वारा किया गया। जगमोहन नेगी व रविन्द्र जुगरान ने कहा कि शहीदो के कातिलों को सजा दिलाना पहला मकसद हैं, सरकारें आज भी मौन हैं। ,गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान के संयोजक लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल ने कहा कि जनभावनाओं एंव शहीदों के सपनांे के अनुरूप गैरसैंण को सरकार को जल्द स्थाई राजधानी घोषित करनी चाहिए। जिससे कि प्रदेश पहाड़ी इलाकों के विकास को गति मिले।प्रदीप कुकरेती व रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि हमारे सपनों का उत्तराखण्ड तब पूरा होगा जब हमारे नौजवानों को रोजगार मिले , और पहाड़ों पर कुटीर उधोग लगे एवं स्वास्थ्य सुविधा बढ़े साथ ही शिक्षा का स्तर एक समान हों और विशेषकर पहाड़ों पर जरूरत हैं। आज रक्तदाता शिविर मुख्यतः पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत राज्य आंदोलनकारी कर्मचारियों यस्वीर बिष्ट व पुलिस कर्मी जितेन्द्र कुमार , पत्रकार त्रिलोचन भट्ट व छात्र नेता हिमांशु चैहान द्वारा मुख्य रूप से थे कुल 22-यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। रेड्क्रास द्वारा प्रमाण पत्र भी दिए गये। प्रतिवर्ष की भांति आज भी सायं 06-बजे दीपदान किया गया। आज श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में जगमोहन सिहं नेगी ,रविन्द्र जुगरान , ओमी उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , रघुवीर सिहं बिष्ट रविन्द्र प्रधान, सुरेन्द्र सजवाण , जयदीप सकलानी , निर्मला बिष्ट , कमला पंत , सुलोचना भट्ट , अरुणा थपलियाल , सुरेश कुमार , सुदेश सिहं , ध्यान पाल बिष्ट , अम्बुज शर्मा , प्रभात डन्ड्रियाल , सुरेश नेगी , महेन्द्र रावत (बब्बी) , चन्द्र किरण राणा , कुलदीप कुमार , केशव उनियाल , धर्मेन्द्र रावत , ललित जोशी , अजय राणा , अमर सिहं , प्रदीप ब्छेती , दौलत राम पाण्डे , परवीन गुंसाई , नवनीत गुंसाई , जगमोहन रावत , गणेश डंगवाल , संजय पुण्डीर , सतेन्द्र नोगाई , वीर सिहं रावत व रविन्द्र सोलन्की प्रभात बर्थ्वाल , जबर सिहं पावेल , प्रमोद पंत , द्वारिका बिष्ट , प्रभा नैथानी ,सुमित थापा ,पुष्कर बहुगुणा, द्विज बहुगुणा आदि मौजूद थे।
get ambien prescription online order phenergan 25mg for sale
order amoxicillin 1000mg order amoxicillin 1000mg for sale amoxicillin 250mg drug
Thank you for great content. Hello Administ. Diyarbet