युवती से छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

0
3775

देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी का महिला से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल करने वालों ने पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया है कि वह जबरन घर के युवक को उठाने आया था। लेकिन वहां जब महिलाओं ने विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने महिला के सिर पर हेलमेट से वार कर उसे घायल कर दिया।
हालांकि इस तरह की बात से देहरादून पुलिस ने साफ इंकार किया है। एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मामला एक युवती से छेड़छाड़ का है। युवती ने कई दफा पुलिस को इस संबंध में शिकायत की थी कि एक युवक उससे छेड़छाड़ करता है। इसके बाद मंगलवार को नेहरू कॉलोनी चैकी इंचार्ज ने चीता कर्मियों को उक्त युवक को उठा लाने को कहा था। इस पर चीता कर्मी उस युवक के घर पहुंचे तो वहां मौजूद महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी।
इस मामले में अब पुलिस कर्मियों की ओर से सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।