उत्तराखण्ड

टपकेश्वर का पुजारी मिला कोरोना पॉजिटिव, मंदिर तीन दिनों के लिए बंद

देहरादून। कोरोना के चलते प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर को एक बार फिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंदिर के एक पुजारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध और प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर को एक बार फिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के एक पुजारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, ऐसे में एहतियात के तौर पर मंदिर को अगले तीन दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें टपकेश्वर मंदिर समिति से जुड़े लोग इस पूरे विषय पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

लेकिन सूत्रों से मिली के अनुसार मंदिर के एक वरिष्ठ पुजारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर मंदिर को अगले तीन दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button