कोरोना के 495 नए मरीज सामने आए, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 15124 पहुंची

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की गति लगातार तेज होती जा रही है। लागातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 495 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 249 मरीज ऊधमसिंह नगर और 106 मरीज हरिद्वार में सामने आए हैं। वहीं, देहरादून में 66, पौड़ी में 18, नैनतील में 14, अल्मोड़ा में चार, बागेश्वर में छह, चमोली में नौ, चंपावत में चार, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में 10 और टिहरी में छह संक्रमित मरीज आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 15124 पहुंच गई है।
आज 459 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अब तक 10480 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में अभी भी 4389 एक्टिव केस हैं। अब तक 200 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में मरीजों की डबलिंग दर 25.26 दिन और रिकवरी रेट 69.29 फीसदी है। प्रदेश में बीते सात दिन में 2273 से अधिक मरीजों ने कोरोना को मात दी है। नए संक्रमित मामले बढ़ने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की दर में सुधार हो रहा है। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में संक्रमित मामले ज्यादा मिल रहे हैं। प्रदेश में रोजाना औसतन 400 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश में कोरोना का पहला मरीज 15 मार्च को मिला था। कोराना काल के 161 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15000 से अधिक पहुंच गई है। 23 वें सप्ताह में बीते सप्ताह की तुलना सैंपल जांच में थोड़ी कमी आई है। सात दिन में कुल 2626 संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 2273 मरीज ठीक हुए हैं। सप्ताह में रिकार्ड 44 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।
cialis daily vs 36 hour
strongest natural sleeping pills order generic provigil 200mg