देहरादून। चर्चित दुष्कर्म प्रकरण में आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। दो दिन पहले जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर दून की सड़कों पर उतरे थे तो आज प्रदेश कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया। इस शक्ति प्रदर्शन से पीड़िता को समर्थन और न्याय मिले या ना मिले लेकिन राजनैतिक दलों ने अपने नंबर बनाने शुरू कर दिये हैं।
द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर एक महिला द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। विधायक की पत्नी द्वारा उक्त महिला पर पंाच करोड़ रूपये की फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज कराने के बाद इस प्रकरण की परतें खुलती चली गईं। एक ओर जहां विधायक परिवार पीड़ित महिला पर फिरौती मांगने का आरोप जड़ रहा है वहीं महिला ने खुलेआम यह कह डाला कि विधायक ने कई जगह ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म किया है। इन आरोपकृप्रत्यारोप के दौर में पीड़िता को किसी का सहयोग तो नहीं मिल रहा है लेकिन पीड़िता को माध्यम बना कर राजनैतिक दल अपनी रोटियां सेंकने लगे हैं।
कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए सीएम आवास कूच कर पीड़ित महिला को न्याय देने की मांग उठाई थी।
इस प्रकरण में आम आदमी पार्टी को आगे निकलता देख कांग्रेस ने भी तत्काल अपने कार्यकर्ताओं को अलर्ट किया और आज सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में धरना, प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया। मांग की जा रही है कि पीड़िता की तहरीर पर भी पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। उनका कहना है कि पुलिस राजनैतिक दबाव में विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीें कर रही है।
अब पीड़ित महिला को इंसाफ मिले या न मिले लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की सक्रियता इन धरना प्रदर्शनों तक ही सीमित रहेगी या फिर आगे भी पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए इन पार्टियों के कार्यकर्ता जद्दोजहद करते रहेंगे यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन इतना जरूर है कि एक ज्वलंत मुद्दा इस समय विपक्षी पार्टियों के हाथ लग गया है। इस दुष्कर्म प्रकारण के साथ ही भाजपा से जुड़े अन्य यौन शोषण जैसे मामलों को भी चुनाव के समय भुनाने में कोई कसर ये राजनैतिक पार्टियां नहीं छोड़ेंगी। वहीं अब यह मामला भाजपा संगठन और सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया है।
miglior sito per comprare viagra online: viagra online siti sicuri – viagra generico prezzo piГ№ basso
farmacia online piГ№ conveniente: kamagra oral jelly consegna 24 ore – farmacia online migliore
http://sildenafilitalia.men/# pillole per erezione in farmacia senza ricetta
acquisto farmaci con ricetta kamagra oral jelly migliori farmacie online 2023
diphenhydramine hcl nighttime sleep aid online doctors who prescribe zolpidem
buy amoxicillin 250mg generic cheap amoxil 500mg buy amoxil generic
http://sildenafilitalia.men/# pillole per erezione immediata