उत्तराखण्ड

जंगल घास काटने गई महिला की खाई में गिरकर हुई मौत

देहरादून। जंगल में घास काटते समय पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर खाई में गिरने से अठाली गांव की एक महिला की मौत हो गई। अठाली गांव निवासी जयेंद्र पंवार ने बताया कि गांव के पूरण सिंह की पत्नी अनीता देवी (36) सुबह गांव की अन्य महिलाओं के साथ घास काटने जंगल गई थी।

घास काटते समय पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से संतुलन खो देने पर वह गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा मद से आर्थिक मदद देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button