कार और पांच लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप।

रूद्रपुर 24अक्टूबर । विवाह के बाद क्रेटा कार और पांच लाख की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभियों ने विवाहिता को फांसी लगाकर जान से मारने की कोशिश की। पीडिता ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक उसका विवाह 4 सितम्बर 2022 को अंकुश झाम पुत्र ओमप्रकाश झाम निवासी खुशी इन्कलेव, भूरारानी रोड, के साथ हुआ था। मायके वालो ने शादी में सोने चांदी के जेवरात, उपहार, 12 लाख रूपये नकद चार पहिया गाडी खरीदने हेतु एवं अन्य आवश्यक सामान दिया था। आरोप है कि पति अंकुश, ससुर ओमप्रकाश, सास ऊषा झाम, देवर आयुश निवांसी खुशी इन्कलेव, ननद साक्षी ठुकराल व ननदोई विनोद ठुकराल दहेज से खुश नही थे। पीड़िता का आरोप है कि विवाह के एक सप्ताह से ही ससुराल वाले कम दहेज व घटिया सामान लाने के ताने देकर उसे परेशान करने लगें तथा मायके से एक कार क्रेटा व 5 लाख रुपये नकद व देवर आयुश के लिये सोने की चैन देने की मांग करने लगे। विरोध करने पर पति, सास,ससुर, देवर एक राय होकर उसे प्रताडित करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि 27 जनवरी 2023 को उसके पति, सास, ससुर व देवर ने उसे जान से मारने की नियत से कपड़े का फंदा बनाकर पंखें से लटकाकर जान से मारने का प्रयास किया । शोर मचाने पर पति उसे जबरन मायके में छोड़कर चले गये। सास व देवर पति को दूसरी शादी करवाने के लिए उकसाने लगे। पंचायत में ससुरालियों द्वारा बिना मांग पूरी किये उसे अपने घर ले जाने से इन्कार कर दिया। बातचीत के दौरान पंचायत ने उसे व उसके पति की एकात में बात करने के लिए कहा गया पति उससे बोला तुझे अपने साथ नही ले जाउंगा यदि पंचायत ने जबरदस्ती भेजा तो तुझे जहर खिलाकर मार दूंगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।