अल्मोड़ा24अक्टूबर । रावण दहन से पहले रावण के परिवार को बाजार का भ्रमण कराया गया है। इसके बाद 15 कलात्मक पुतलों का दहन एसएसजे के जंतु विज्ञान विभाग के मैदान में किया गया । इसी बीच देश- विदेश से आए सैलानी दशहरा महोत्सव का लुत्फ उठाते नजर आए। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग इस कौतुग को देखने के लिए उत्साहित थे। लोगों के उत्साह का माजरा यह था कि शाम ढलने तक शहर की सारी सड़को पर भीड का हुजूम देखने को मिला।
Home अल्मोड़ा का ऐतिहासिक दशहरा, यहां एक दो नहीं रावण समेत उसके कुल के 15 पुतलों का किया जाता है दहन।